Coronavirus in India : भारत में 24 घंटे के लगातार दूसरी बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 20,88,611 हो गई है. . वहीं 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या 42518 पर पहुंच चुकी हैं. वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
4 दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं
WHO के आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के जारी आंकड़े में भारत में तीन दिन 4, 5,6 और 7 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए.
अब तक 2.33 करोड़ लोगों के हुई जांच
शुक्रवार को करीब 5,98,778 सैंपल टेस्ट, अब तक 2,33,87,171 लोगों की हुई जांच
24 घंटों में 61 हजार से ज्यादा मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है.
कोविड-19 : पोम्पिओ ने भारत समेत पांच देशों के विदेश मंत्रियों से की बातचीत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत पांच प्रमुख साझेदारों और सहयोगी देशों के अपने समकक्षों से बात की.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 10 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 767 हो गई है. इसके साथ ही 1181 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 50157 हो गयी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या को किसी भी कीमत पर कम करना होगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाए. ठाकरे, वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजित कोविड-19 समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.