
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों के संग मिलकर करता था जालसाजी
फर्जी लोन लेकर एक फाइनेंस कंपनी से 23 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने वाले वाले एक जालसाज को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अमृत मान है और वो दिल्ली के पूर्वी पटेल नगर का रहने वाला है. अमृत अपना फर्जी फर्म बनाकर ठगी कर रहा था,उसने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ले रखी है. वह पहले निजी बैंकों के लिए लोन एजेंट का काम करता था. दिल्ली पुलिस कि आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट सीपी ओपी मिश्रा ने बताया कि हिंदूजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड से फर्जी दस्तावेज पर लोन लेकर 23 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी.
दिल्ली : कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने के बावजूद कैसे खुला घूमता रहा 12 साल की मासूम का अपराधी?
कंपनी ने बताया कि इस ठगी में एक फर्म का डायरेक्ट सेल्स एजेंट अमृत मान, सेल्स मैनेजर नीलांजन और रिपोर्टिंग मैनेजर नितेश कुमार शामिल हैं,वे जाली दस्तावेजों के आधार पर लोन दिलाकर रुपयों की हेराफेरी कर रहे हैं. आरोपी गलत तरीके से लोन दिलाकर 23 करोड़ की चपत कंपनी को लगा चुके हैं. जांच के बाद पुलिस ने मास्टर माइंड अमृत मान को गिरफ्तार कर लिया.
ज़िन्दगी से जंग लड़ रही 12 साल की रेप पीड़िता : सर्जरी के बाद सर्जरी जारी, अगले 48 घंटे अहम
जांच में मालूम हुआ है कि अमृत मान पहले निजी बैंकों में लोन एजेंट का काम कर चुका है इसलिए उसे लोन प्रक्रिया की पूरी जानकारी थी. वह फंडविज के नाम से अपना फर्म बनाकर लोन के नाम पर नॉन बैंकिंग कंपनियों को चूना लगाने लगा था, इस काम में उसे नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों भी साथ देते थे.
Video: नाबालिग से जो बर्बरता की गई उसको बयां करने के लिए शब्द नहीं: स्वाति मालीवाल