
पिता से बालों की मालिश करवाते हुए हिमांश कोहली का VIDEO हुआ वायरल
खास बातें
- हिमांश कोहली ने अपने पिता के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
- हिमांश इस वीडियो में अपने पिता से बालों की मालिश करवाते हुए नजर आ रहे हैं
- हिमांश और उनके पिता के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
हिमांश कोहली (Himansh Kohli) ने अपने पिता (Himansh Kohli Father) के साथ एक वीडियो (Video) इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. इस वीडियो (Viral Video) में हिमांश के पिता उनके बालों की मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं. पिता और बेटे की इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किया जा रहा है. जहां तक इस वीडियो की बात करें तो इसके बैकग्राउंड में 1957 रिलीज फिल्म प्यासा का मशहूर गाना बज रहा है 'सर जो तेरा चकराए, या दिल डूबा जाए, आजा प्यारे पास हमारे काहे घबराए, काहे घबराए'. आपको बता दें कि फिल्म प्यासा का यह गाना आज भी लोगों को काफी पसंद आता है.
यह भी पढ़ें
Unlock-1 के पहले दिन इंडिया गेट घूमने निकले एक्टर हिमांश कोहली, Photo में ऐसा दिखा नजारा
नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली को दी चेतावनी, बोलीं- मैंने मुंह खोला तो तुम्हारे मम्मी, पापा और बहन की बातों को...
नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप पर हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वह टीवी पर रोईं, और सबको यकीन हो गया...
इस वीडियो को शेयर करते हुए हिमांश ने अपने पिता के लिए लिखा- आप मेरे जीवन के मार्गदर्शक हो. पापाजी थैंक्यू अपने हाथों से मेरे बालों में तेल लगाने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद. जन्मदिन मुबारक हो, पापा !! आई लव यू टू द मून एंड बैक. हिमांश आगे लिखते हैं कि हमारी जोड़ी जय और वीरू की है. आप मेरे अच्छे दोस्त ही नहीं क्राइम पार्टनर भी है. आप मेरे आदर्श होने के साथ- साथ मेरे लिए प्रेरणादायक भी है. जब मैं पिता बनुंगा, तो मैं आप जैसा बनने की कोशिश करूंगा.
आपको बता दें कि हिमांश ने अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर इस वीडियो को प्यारा सा कैप्शन के साथ शेयर किया था. सोशल मीडिया पर पिता और बेटे की इस जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. और इसी का नतीजा है कि अब तक इस वीडियो को 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो पर हजारों लाइक्स और हजारों कमेंट आ चुके हैं. गौरतलब है हिमांश ने फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.