राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की मेहंदी का Video आया सामने, मारवाड़ी और तेलुगू परंपरा से होने जा रही है शादी

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) की मेहंदी (Mehendi Ceremony) की फोटो (Viral Pics) और वीडियो (Viral Video) सामने आई है.

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की मेहंदी का Video आया सामने, मारवाड़ी और तेलुगू परंपरा से होने जा रही है शादी

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की मेहंदी की वीडियो आई सामने

खास बातें

  • राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की मेहंदी की फोटो और वीडियो सामने आई है
  • मेहंदी फंक्शन के खास मौके पर फैमिली, फ्रेंड्स और साउथ फिल्म के सेलेब्स नज
  • मेहंदी लगे हाथ में चुड़ा पहने मिहिका बजाज लग रहीं थी बेहद खूबसूरत

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) की मेहंदी (Mehendi Ceremony) की फोटो (Viral Pics) और वीडियो (Viral Video) सामने आया है. आपको बता दें कि पिछले दिन दोनों की हल्दी (Haldi Ceremony) की फोटो (Viral Photo) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सुर्खियां बटोर रही थी. अब मेहंदी की फोटो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. मिहिका ने अपनी मेहंदी पर पिंक कलर का लहंगा पहना था, और पर्ल सेट में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं थीं. वहीं राणा दग्गुबाती ऑफ व्हाइट कलर की शर्ट और पैंट में नजर आए. मेहंदी फंक्शन के वक्त दोनों ने काफी मस्ती की और इस खास मौके पर फैमिली, फ्रेंड्स और साउथ फिल्म के कई सेलेब्स भी नजर आए. आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती और मीहिका की शादी मारवाड़ी और तेलगु परंपरा से होने जा रही है. 

मिहिका के इस खास कार्यक्रम में कुछ खास मित्रों, परिवार के सदस्य ही शामिल थे. इस सेरेमनी में साउथ इंडियन एक्ट्रेस और नागार्जुन की बहु समैन्था रुथ प्रभु भी शामिल थीं. मिहिका बजाज की मेहंदी सेरेमनी की फोटो 'रील्स एंड फ्रेम्स' ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो स्टार वेडिंग के आधिकारिक वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र हैं. डिजाइनर कुणाल रावल, जिनकी बहन साशा की शादी मीहिका के व्यवसायी भाई समर्थ बजाज से हुई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां देखें मिहिका और राणा दग्गुबाती की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत फोटो

And life moves fwd in smiles :) Thank you ❤️

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

राणा दग्गुबाती और मिहिका की 'रोका सेरेमनी' की पहली फोटो

And it's official!! ????????????????

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on