
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की फोटो हुई वायरल
खास बातें
- सारा अली खान की पोस्ट हुई वायरल
- सड़क पर बैठकर योग करती आईं नजर
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है Photo
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से भी जुड़ी रहती हैं. अपनी फोटो और वीडियो को लेकर सारा अली खान खूब सुर्खियां भी बटोरती हैं. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. हाल ही में सारा और इब्राहिम की कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में सारा सड़क पर बैठकर योग करती नजर आ रही हैं, तो वहीं, भाई इब्राहिम अली खान मुंह पर हाथ रखकर उन्हें देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें
इस फोटो को सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है, जो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. इसके अलावा सारा ने कुछ और तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें वह भाई इब्राहिम के कंधे पर बैठकर मौसम का लुत्फ उठाती नजर आ रही थीं. फोटो में सारा और इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) एक जैसी व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. भाई और बहन का ऐसा अंदाज देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही कुली नंबर वन और फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. 'कुली नंबर वन' में जहां वह वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाएंगी तो वहीं 'अतरंगी रे' में सारा, अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आने वाली हैं.