
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus in India : भारत में 24 घंटे के भीतर पहली बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शुक्रवार को 20 लाख के पार चली गई जबकि इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 13.78 लाख पर पहुंच गई. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अनलॉक किए जाने के बाद इन आंकड़ों में लगातार तेजी देखी जा रही है. कोविड से मरने वालों की संख्या देश में 41 हजार 585 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 886 लोगों की मौत हुई है.देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर पर नजर डालें तो भारत में रिकवरी रेट 67-98 पहुंच गया है.भारत में अब तक 2 करोड़ 27 लाख 24 हजार 134 लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका है.