
नो प्रॉफिट नो लॉस पर चलेगा कैफे और फिटनेस सेंटर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में देश का पहला पुलिस कैफे (Police Cafe in Muzzaffarnagar) खोला गया है. स्वस्थ पुलिस व सशक्त पुलिस अभियान के तहत पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए यह खास कैफे तैयार किया गया है. ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रखते हुए कैफे में पौष्टिक खाना खिलाया जाएगा. यह देश का पहला कैफे है जहां ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए खाने की डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. किसी फाइव स्टार होटल की तरह बने इस कैफे की सुंदरता देखते ही मन मोह लेने वाली है. यहां एक सुंदर डायनिंग हॉल भी बनाया गया है, जहां पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ स्वादिष्ट और पौष्टिक खाने का आनंद ले सकेंगे. साथ ही आधुनिक उपकरणों के साथ एक फिटनेस सेंटर भी बनाया गया है.
सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंचे बिहार के IPS अफसर को क्वारंटाइन सेंटर से मिली छुट्टी..
शुक्रवार को इस पुलिस कैफे और फिटनेस कैफे का उद्घाटन किया गया. फिटनेस सेंटर का उद्घाटन रिटायर्ड डिप्टी एसपी धर्मा सिंह व कैफे का उद्घाटन हैड कॉन्सिटेबल अर्जुन सिंह ने किया. पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक यादव के प्रयास से यह कैफे और फिटनेस सेंटर तैयार हुआ है. एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह किसी भी जिले का पहला पुलिस कैफे है.
बाढ़ को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर निशाना, ''केतना दुःख के बात बा की बिहार..."
यहां पुलिस की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नाश्ता और खाना तैयार किया गया है. सुबह 7 से 10 के बीच नाश्ता मिलेगा जिसमें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा. अगर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी किसी कारण वश वहां से नहीं निकल पाता है तो उस तक खाना पहुंचाया जाएगा. साथ ही यहां फिटनेस सेंटर कैफ में बाजार से काफी कम कीमत ली जाएगी. एसएसपी के अनुसार कैफे और फिटनेस सेंटर नो प्रॉफिट नो लॉस पर चलेगा.