महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार, एक द‍िन में सबसे ज्यादा 12,822 नए मामले

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है जबकि राज्य में अब तक 17,367 लोग इस जानलेवा वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार, एक द‍िन में सबसे ज्यादा 12,822 नए मामले

Maharashtra Coronavirus Updates: राज्य में पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत इस वायरस से हो गई

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख के पार हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 12,822 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 275 लोगों की मौत भी इस जानलेवा वायरस से हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,03,084 हो गई है जबकि राज्य में अब तक 17,367 लोग इस जानलेवा वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. अगर मुंबई की बात करें तो यहां संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,316 हो गया है जबकि 6751 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि राज्य में अबतक कुल 3,38,262 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : इन 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए सामने

बता दें कि देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत में 24 घंटे के लगातार दूसरी बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए. वहीं 933 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई.

यह भी पढ़ें : कोविड-19 महामारी के कारण आर्थिक हालात सुधरने में अभी लगेगा लंबा समय

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुल मृतकों की संख्या 42518 पर पहुंच चुकी हैं. वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है. चार दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं. WHO के आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के जारी आंकड़े में भारत में तीन दिन 4, 5, 6 और 7 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए.

केवल मरीज के फेंफड़ों पर ही नहीं, ब्रेन पर भी वार कर रहा है कोरोना