
Russia President Vladimir Putin
मास्को: रूस ने अपने परमाणु नीति में बड़ा संशोधन किया है। इसके बाद अब रूस ने एलान किया है कि किसी देश ने उसके पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया तो वह उसके परमाणु बम से हमला करेगा।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने परमाणु हमला करने की शर्तों में हुए संशोधन की जानकारी दी। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि किसी भी हमलावर मिसाइल को परमाणु लैस मिसाइल के रूप में माना जाएगा।
रूसी रक्षा मंत्रालय के अखबार रेड स्टार ने टॉप मिलिट्री साइंटिस्ट अलेक्जेंडर खारापिन और रूस के जनरल स्टाफ सदस्य एंड्री स्टर्लिन के हवाले से कहा है कि किसी भी ऑटोमेटिक मिसाइल से हुए हमले की देश के शीर्ष नेतृत्व को इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। अखबार ने लिखा है कि उस समय की परिस्थिति के हिसाब से न्यूक्लियर फोर्स के प्रतिक्रिया के पैमाने का निर्धारण करेगा।

यह भी पढ़ें…UP में फिर अपहरण: 5 साल के बच्चे को उठा ले गए बदमाश, मांगी 30 लाख की फिरौती
जानिए रूस ने क्यों लिया ऐसा फैसला
अखबार ने बताया रूसी मिसाइल की किसी हमले को डिटेक्ट करने वाली चेतावनी प्रणाली यह निर्धारण करने में सक्षम है कि दागी गई मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस है या नहीं। ऐसे में सबसे खराब स्थिति के मुताबिक परमाणु हमला करने का फैसला हो सकता है।
यह भी पढ़ें…घनघोर लापरवाही: इन 11 राज्यों ने नहीं बांटा गरीबों को मुफ्त राशन
अमेरिका और रूस में हथियारों के लिए जंग होगी तेज
अमेरिका और रूस के बीच परमाणु हथियारों को कम करने का समझौता 5 फरवरी 2021 को खत्म हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते की तारीख को आगे बढ़ाने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता रूस के पक्ष में है।

यह भी पढ़ें…अगस्त में तबाही! एक हफ्ते में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, आंकड़े जान उड़ जायेंगे होश
बता दें कि यह समझौता रणनीतिक परमाणु वारहेड्स की संख्या को सीमित करता है और दोनों देशों को एक दूसरे की निगरानी करने की इजाजत देती है। अगर समझौता खत्म होता है तो देशों के बीच फिर से हथियारों की रेस शुरू हो सकती है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।