केरल भारी बारिश से मुन्नार में भूस्खलन, अधिकारियों ने कहा, "पहुंचना मुश्किल"

इडुक्की जिले में मुथिरापुझा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण पर्यटन के लोकप्रिय स्थल मुन्नार जैसे निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी देखा गया है.

केरल भारी बारिश से मुन्नार में भूस्खलन, अधिकारियों ने कहा,

केरल के इडदुकी जिले में भूस्खलन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तिरुवनंतपुरम:

भारी बारिश और बाढ़ के कारण केरल (Kerala Heavy Rain) के इडुक्की जिले में भूस्खलन होने की खबर है. अधिकारियों का कहना है कि जिले के राजमला इलाके में भूस्खलन हुआ है, जहां पहुंचना मुश्किल है. वन अधिकारी और अन्य आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने ऐसा बताया है कि इस इलाके में 70 से 80 लोग रहते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी नहीं कह सकते हैं कि इस वक्त वहां कितने लोग फंसे हो सकते हैं.

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भारी बारिश के कारण इडुक्की जिले में एक अस्थायी पुल गिर गया था. इडुक्की जिले में मुथिरापुझा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण पर्यटन के लोकप्रिय स्थल मुन्नार जैसे निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी देखा गया है.

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक दिन पहले इडुक्की, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में बारिश की बौछार और पेड़ पर ढेर सारे आम का लुत्फ ले रही है यह एक्ट्रेस, देखे Video

आईएमडी ने बुधवार को ट्वीट किया था, "केरल और माहे (पुडुडचेरी का जिला) में 5-9 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केरल में बाढ़ और भूस्खलन से बिगड़े हालात