Neeru Bajwa ने गिप्पी ग्रेवाल के गाने पर जमकर किया डांस, Video ने मचाई धूम

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) का एक वीडियो भी सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक्ट्रेस 'नच नच' (Nach Nach) गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं.

Neeru Bajwa ने गिप्पी ग्रेवाल के गाने पर जमकर किया डांस, Video ने मचाई धूम

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने किया गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के गाने पर जबरदस्त डांस

खास बातें

  • गिप्पी ग्रेवाल के गाने पर जमकर नाचीं नीरू बाजवा
  • एक्ट्रेस ने डांस ने मचाया धमाल
  • नीरू बाजवा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) अपनी फिल्मों और अपने अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस डांस के मामले में भी काफी आगे हैं. उनकी फोटो और वीडियो भी अकसर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. नीरू बाजवा का एक वीडियो भी सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक्ट्रेस 'नच नच' (Nach Nach) गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. नीरू बाजवा का यह डांस देखकर किसी का भी इस गाने पर थिरकने का मन करेगा. नीरू बाजवा के इस वीडियो को उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) अपने वीडियो में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के गाने नच नच पर शानदार अंदाज में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके डांस स्टेप्स और डांस मूव्स कमाल के लग रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का अंदाज भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल का गाना नच नच बीते 16 अप्रैल को रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 80 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में गिप्पी ग्रेवाल के साथ नीरू बाजवा, जस्सी गिल, सर्गुन मेहता, बब्बल राय और कई पंजाबी कलाकार नजर आ रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि बॉलीवुड में हाथ आजमाने के बाद नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) ने पंजाबी फिल्मों में कदम रखा है, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों का खूब दिल जीता. नीरू बाजवा ने कुछ समय पहले आए सॉन्ग 'लौंग लाची' में काफी जबरदस्त डांस किया था. इस गाने के लिए उनकी बहुत सराहना भी की गई थी. नीरू बाजवा के लॉन्ग लाची को अब तक यू-ट्यूब पर 1 बिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में नीरू बाजवा अब तक लौंग लाची, जट्ट एंड जूलियट, चन्नो कमली यार दी, आटे दी चीड़ी और मेल करादे रब्बा जैसी जबरदस्त फिल्में की हैं.