मलाइका अरोड़ा झमाझम बारिश में शो के लिए यूं सज-धजकर निकलीं, वायरल हुआ Video

मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) इन दिनों डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को जज कर रही हैं, और इस शो में वह छाई रहती हैं. अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है.

मलाइका अरोड़ा झमाझम बारिश में शो के लिए यूं सज-धजकर निकलीं, वायरल हुआ Video

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
  • ग्लैमरस अंदाज हुआ वायरल
  • डांस शो को कर रही हैं जज
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) इन दिनों डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को जज कर रही हैं, और इस शो में वह छाई रहती हैं. मलाइका अरोड़ा के शूटिंग के दौरान के कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. अब एक बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) को ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही हैं, और शो के लिए तैयार हो रही हैं. लेकिन दिलचस्प यह है कि जैसे ही वह वैनिटी वैन से निकलती हैं तो बाहर बारिश होती है. ऐसे में उन्हें छतरी के साथ सेट पर ले जाया जाता है. मलाइका अरोड़ा सेट की ओर जाते हुए काफी स्वैग के साथ नजर आती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'इंडियाज बेस्ट डांसर बिहाइंड द सीन...' इस तरह मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 37 हजार बार देखा जा चुका है. इस तरह यह वीडियो (Malaika Arora Video) खूब वायरल हो रहा है.

मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) ने कुछ समय पहले शूटिंग पर लौटते हुए कहा था, 'लगभग 4 महीने बाद काम की फिर से शुरुआत के लिए बाहर निकले. अपने साथ मिली-जुली भावनाओं का बैग लेकर, ढेर सारा उत्साह, घबराहट और खुशियों के साथ. चीजें समान नहीं थीं लेकिन शो को चलना चाहिए. अतिरिक्त सावधानी, अतिरिक्त प्रयास और ढेर सारी दुआओं के साथ, जिससे चीजें अच्छी गुजरें. हम अपना काम और जिंदगी दोबारा से शुरू कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो लंबी छुट्टी के बाद मेरा पहला स्कूल का दिन हो और मैं दोस्तों से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com