Air India Dubai Kozhikode Flight Latest Updates : एयर इंडिया विमान हादसे पर बोले PM मोदी - हादसे से व्यथित हूं

केरल के कोझीकोड में रनवे पर विमान के फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया.

Air India Dubai Kozhikode Flight Latest Updates : एयर इंडिया विमान हादसे पर बोले PM मोदी - हादसे से व्यथित हूं

Air India Dubai Kozhikode Flight Live Updates: रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

केरल के कोझीकोड में रनवे पर विमान के फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया. यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. बताया जा रहा है कि विमान में 191 यात्री सवार थे. फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है. यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

Air India Dubai Kozhikode Flight Latest Updates :

Aug 07, 2020 22:33 (IST)
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट करके हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी है.
Aug 07, 2020 22:29 (IST)
नीतीश कुमार ने जताया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
Aug 07, 2020 22:26 (IST)
विमान हादसे में 11 लोगों की मौत
केरल में विमान हादसा में राज्य के डीजीपी ने जानकारी दी कि 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी 4 लोग विमान के अंदर फंसे हैं.
Aug 07, 2020 22:20 (IST)
पीएम मोदी का ट्वीट
कोझीकोड में हुए विमान हादसे से व्यथ‍ित हूं. दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए. केरल के सीएम @vijayanpinarayi जी से बात की है. अधिकारी घटनास्थल पर हैं, जिससे प्रभावितों को सभी सहायता मिल रही है.

Aug 07, 2020 22:03 (IST)
केरल सीएम का एक और ट्वीट
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक और ट्वीट किया है. अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मंत्री एसी मोइदीन कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बचाव प्रयासों का नेतृत्व करेंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई (@DXB) से कालीकट (CCJ) के दुर्घटना स्थल पर पुलिस और अग्निशमन बल के जवानों को तैनात किया गया है.''
Aug 07, 2020 21:57 (IST)
केरल के सीएम का ट्वीट
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "पुलिस और अग्निशमन बल को कारिपुर में कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCJ) में विमान दुर्घटना के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं."

Aug 07, 2020 21:53 (IST)
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि केरल के कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुखद दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं. एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद करें.

Aug 07, 2020 21:41 (IST)
50 यात्रियों को पहुंचाया गया अस्‍पताल
एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के प्‍लेन के केरल के कोझिकोड में रनवे पर फिसलने के बाद करीब 50 यात्रियों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है. केरल में भारी बारिश के चले यह विमान रनवे पर फिसल गया था. हादसे के बाद विमान दो हिस्‍सों में बंट गया.विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था.
Aug 07, 2020 21:38 (IST)
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
दुबई से कालिकट आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट नंबर IX 1344 पर फिसली है. दुबई में मौजूद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर - 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575
Aug 07, 2020 21:35 (IST)
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा
विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के 5 सदस्य सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि विभाग में सभी लोगों को निकाल लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Aug 07, 2020 21:34 (IST)
पायलट की मौत - BJP सांसद केजे अल्फोंस का दावा
भारतीय जनता पार्टी के सांसद के.जे. अल्फोंस ने कहा कि विमान में सवार एक पायलट की मौत हो गई है जबकि कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है.
Aug 07, 2020 21:33 (IST)
राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा पोस्ट
दुबई से केरल के कोझिकोड आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट लैंडिंग के दौरान क्रैश होने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. यात्रियों के हताहत और घायल होने की सूचना का इंतजार है, मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी यात्री इस भयानक घटना से बचे रहें. मेरे विचार इस समय क्रू मेंबर, यात्रियों और उनके परिवारों और दोस्तों के साथ हैं.
Aug 07, 2020 21:25 (IST)
तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ दिखा
मौके से मिली शुरुआती तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है. विमान का मलबा रनवे और उसके आगे बिखरा पड़ा दिख रहा है. खबरों में कहा जा रहा है कि विमान संख्या  IX 1344 में सवार कई यात्री जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
Aug 07, 2020 21:24 (IST)
विमान फिसलने के कारणों का नहीं पता
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है. फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Aug 07, 2020 21:17 (IST)
बीजेपी सांसद केजे एल्फोंस का बयान
बीजेपी सांसद केजे अल्फोंस ने एनडीटीवी से कहा, ''मुझे जानकारी मिली है कि सभी यात्री को बाहर निकाल लिया गया है.''
Aug 07, 2020 21:15 (IST)
प्लेन पर कोई आग नहीं लगी
ऐसी जानकारी मिल रही है कि जब प्लेन लैंड की तो उस वक्त प्लेन में आग नहीं लगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कारण ज्यादातर यात्री सुरक्षित हो सकते हैं.
Aug 07, 2020 21:13 (IST)
मौके पर मौजूद बचाव कर्मचारी
यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
Aug 07, 2020 21:06 (IST)
रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान
केरल के कोझीकोड में रनवे पर विमान के फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया.