ट्रम्प ने टिकटॉक, वीचैट पर प्रतिबंध लगाने के कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक और वीचैट जैसी लोकप्रिय चीनी ऐप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया. ट्र

ट्रम्प ने टिकटॉक, वीचैट पर प्रतिबंध लगाने के कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टिकटॉक और वीचैट जैसी लोकप्रिय चीनी ऐप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा एवं देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बताया. ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग कार्यकारी आदेशों में कहा कि प्रतिबंध 45 दिन में लागू होगा.

उल्लेखनीय है कि भारत टिकटॉक और वीचैट पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश है. भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए यह प्रतिबंध लगाया था. भारत ने 106 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत के इस कदम का ट्रम्प प्रशासन और अमेरिकी सांसदों ने स्वागत किया था.

ट्रम्प ने कांग्रेस को भेजी शासकीय सूचना में कहा कि चीन की कंपनियों द्वारा विकसित एवं उनके मालिकाना हक वाली मोबाइल ऐप का अमेरिका में प्रसार राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति एवं देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है. उन्होंने कहा, ‘‘इस समय, खासकर एक मोबाइल ऐप टिकटॉक से निपटने के लिए आदेश दिया गया है.'
 

यह भी पढ़ें- ट्रंप टिकटॉक और दूसरे चीन ऐप के खिलाफ "आने वाले दिनों में'' उठाएंगे कदम : माइक पोंपियो

यह भी पढ़ें- ट्रंप से बातचीत के बाद Microsoft ने कहा, टिकटॉक की खरीद के लिए वार्ता जारी है

आपको बता दें कि चीन ने 4 अगस्त को अमेरिका पर "outright bullying" यानी धौंस जमाने का आरोप लगाया था. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पॉपुलर चीनी वीडियो ऐप TikTok पर लगातार अपना दबाव बना रहे थे. ट्रंप ने टिकटॉक को अपना पूरा ऑपरेशन किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए कहा है. इसपर चीन ने 4 अगस्त को कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेन्बिन ने कहा था कि 'यह मार्केट इकॉनमी और (World Trade Organisation) के खुलेपन, पारदर्शिता और गैर-भेदभाव के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत-चीन के बीच विकट स्थिति: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप