
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनके बेटे कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के खिलाफ मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है. पोस्ट में उद्धव को एक मौलवी की तरह दिखाया गया है. पुलिस ने एक शिवसैनिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है.
ट्विटर यूजर सुनयना हॉले नाम के ट्विटर हैंडल से ये अपमानजनक टिप्पणी की गई है. पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें किसी दूसरी फोटो पर उद्धव ठाकरे का चेहरा लगाया है. उद्धव को एक मौलवी की तरह दिखाया गया है.
तस्वीर के साथ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. पेशे से वकील धर्मेंद्र मिश्रा नाम के शिवसैनिक की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है.