थरूर का PM मोदी पर निशाना, ‘CAA, NRC के बाद अयोध्या में 8 करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय’

"प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है.’’

थरूर का PM मोदी पर निशाना, ‘CAA, NRC के बाद अयोध्या में 8 करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय’

थरूर ने ट्वीट किया कि अगर यह अनजाने में हुआ है तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि राम मंदिर भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र किया जबकि भारत की जनसंख्या 138 करोड़ से अधिक है और संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूलना चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि अगर ‘‘चूक'' अनजाने में हुई तो ‘‘सुधार करने से आश्वासन'' मिलेगा.थरूर ने गुरुवार  को ट्वीट किया, ‘‘राम मंदिर के बारे में बात करते हुए कल प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों को बधाई दी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के अनुसार 2020 के मध्य तक भारत की अनुमानित आबादी 1,38,00,04,385 है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ सीएए/एनआरसी के बाद आठ करोड़ लोगों को भूल जाना चिंता का विषय है. अगर यह अनजाने में हुआ है तो सुधार करने से आश्वासन मिलेगा.''

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करते हुए कहा था कि कई पीढ़ियों ने दशकों तक राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया.

यह भी पढ़ें- शशि थरूर ने कोरोना पॉजिटिव अमित शाह के निजी अस्पताल में भर्ती होने पर उठाया सवाल, किया यह ट्वीट..

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के 130 करोड़ लोगों की ओर से उनके उस बलिदान के लिए उन्हें नमन करता हूं , जिससे राम मंदिर की नींव रखने का मार्ग प्रशस्त हुआ.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर पीएम का संबोधन



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)