Coronavirus Updates: देश में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हुई

Coronavirus Updates : सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई. देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Coronavirus Updates: देश में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हुई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई , जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई. देश में 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 30.31 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार आठवां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच पांच अगस्त को की गई. 

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Aug 06, 2020 12:12 (IST)
अहमदाबाद में कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से आठ मरीजों की मौत
अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार तड़के आग लगने से कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए चिह्नित नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लगी. हादसे में आईसीयू वार्ड में भर्ती पांच पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई.

Aug 06, 2020 12:12 (IST)
देश में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई. वहीं, इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई.
Aug 06, 2020 06:48 (IST)
आंध्र प्रदेश में बुधवार को 10,128 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में  कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,86,461 हो गई है. लगातार तीन दिन तक 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद 31 जुलाई के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट आयी थी.
Aug 06, 2020 06:21 (IST)
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 100 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,804 हो गई है. वहीं राज्य में अभी तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज दिन में 5,407 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
Aug 06, 2020 06:04 (IST)
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 49 वर्षीय अधिकारी 176वीं बटालियन से जुड़े थे जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है. देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में यह कोविड-19 महामारी के कारण 21 वीं मौत है. सीआरपीएफ में बुधवार को कोविड-19 के 99 नए मामले पता चले.