Coronavirus in India: भारत में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गयी. देश में दो दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,309 नए मामले सामने आए और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 4,68,265 पर पहुंच गए, वहीं संक्रमण से 334 लोगों की मौत हो गई. इधर इज़रायल और भारत के वैज्ञानिक रैपिड कोरोना जांच प्रणाली विकसित करने के लिए एक महत्त्वाकांक्षी परियोजना पर काम कर रहे हैं. इस रैपिड जांच से कुछ सेकेंड में नतीजा मिल जाएगा.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 100 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,804 हो गई है. वहीं राज्य में अभी तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, आज दिन में 5,407 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 49 वर्षीय अधिकारी 176वीं बटालियन से जुड़े थे जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है. देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में यह कोविड-19 महामारी के कारण 21 वीं मौत है. सीआरपीएफ में बुधवार को कोविड-19 के 99 नए मामले पता चले.