लड़की ने पूल में मारी ऐसी गुलाटी, हवा में उड़ गए उसके नकली बाल, हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग - देखें Video

लड़की ने पूल में समरसॉल्ट मारा तो उसकी विग (Woman’s Wig Falls as She Somersaults Into Pool) हवा में उड़ गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

लड़की ने पूल में मारी ऐसी गुलाटी, हवा में उड़ गए उसके नकली बाल, हंस-हंसकर लोट-पोट हुए लोग - देखें Video

Viral Video: लड़की ने पूल में मारी ऐसी गुलाटी, हवा में उड़ गए उसके नकली बाल

गर्मी का मौसम है, ऐसे में लोग पूल में स्वीमिंग करने का आनंद लेते हैं. लेकिन एक लड़की के साथ स्वीमिंग पूल में कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. जॉर्जिया में दोस्तों का एक ग्रुप पास के ही स्वीमिंग पूल में नहाने गया. ग्रुप के लिए यह ट्रिप उस वक्त मनोरंजक बन गया, जब उनकी दोस्त ने पानी में डुबकी लगाई.

लड़की ने पूल में समरसॉल्ट मारा तो उसकी विग (Woman's Wig Falls as She Somersaults Into Pool) हवा में उड़ गई. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. उनकी दोस्त ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमने उससे कहा था, ऐसा न करे. लेकिन उसने सुनी ही नहीं.' वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पूल में कूदने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक लड़की पानी में कूदने के लिए पूल के पास गई और पानी में उसने समरसॉल्ट मारा. जिससे उसकी विग हवा में उड़ गई. वहां मौजूद लोग देखकर हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए.

देखें Viral Video:

इस वीडियो को 5 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 4.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही लाख से ज्यादा लाइक्स, 30 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com