Chetan Bhagat ने किया ट्वीट, बताया इस दिन आम आदमी के हाथ में होगी Corona Vaccine

मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है...

Chetan Bhagat ने किया ट्वीट, बताया इस दिन आम आदमी के हाथ में होगी Corona Vaccine

कोरोना वैक्सीन को लेकर चेतन भगत का ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • चेतन भगत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया ट्वीट
  • चेतन भगत ने लगाया यह अनुमान
  • चेतन भगत का ट्वीट हो रहा है वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) भूमिपूजन के बाद उन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है. जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए चेतन भगत ने लिखा-  'दुनिया भर के शेयर बाजार खासकर अमेरिका (America Share Market) का शेयर मार्केट देखकर ऐसा लगा रहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) जल्द ही आने वाली है. मेरे ख्याल से सभी ट्रायल अक्टूबर 2020 (October) तक पूरे हो जाएंगे. दिसंबर 2020 (December) तक अप्रूवल मिल जाएगी. फरवरी 2021 तक वैक्सीन आम आदमी के हाथों में पहुंच जाएंगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चेतन भगत के इस ट्वीट को अब तक 99 रिट्वीट और 1 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि चेतन भगत ने इसे एक घंटे पहले ही ट्वीट किया है और देखते ही देखते इस ट्वीट को हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि उम्मीद है ऐसा ही हो. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उम्मीद है आप जो बोल रहे हो वो सच हो. वहीं कई यूजर ने लव और स्माइली वाली इमोजी के साथ ट्वीट पर कमेंट किया. वहीं एक यूजर ने लिखा- उम्मीद पर दुनिया कायम है. चेतन भगत की कई किताबों पर बॉलीवुड में फिल्में भी बन चुकी हैं.  

आपको बता दें कि हाल ही में चेतन भगत ने  राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर  ट्वीट किया था, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. ट्वीट में चेतन भगत ने लिखा श्री राम मंदिर शिलान्यास समारोह की भारतवासियों को ढेर सारी बधाई, साथ ही कहा कि भारत भगवान राम की निगरानी में अवसर, समृद्धि, प्रेम, सद्भाव, अखंडता और भाईचारे का देश बने. चेतन भगत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, साथ ही लोगों ने इसपर जमकर कमेंट भी किया.