बिहार : 15 लाख रुपये की लेवी देकर नक्सलियों के चुंगल से छूटे मुखिया, कारोबारी की रिहाई अब तक नहीं

मुखिया ने अपनी रिहाई के बाद गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी रिहाई की सूचना दी.

बिहार : 15 लाख रुपये की लेवी देकर नक्सलियों के चुंगल से छूटे मुखिया, कारोबारी की रिहाई अब तक नहीं

लखीसराय जिले के भलूई पंचायत के मुखिया गणेश रजक

बिहार के लखीसराय जिले के भलूई पंचायत के मुखिया गणेश रजक नक्सलियों के चुंगल से आजाद हो गए हैं. नक्सलियों ने बुधवार की देर रात मुखिया रजक को छोड़ दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपनी रिहाई के लिए लेवी दिया है. हालांकि, मुखिया ने इस बात से साफ इनकार किया है और नक्सली गलत सूचना के आधार पर उन्हें उठाकर ले गए थे. वहीं, नक्सलियों ने सूद कारोबारी राजेंद्र यादव को अब तक रिहा नहीं किया है.
 
मुखिया ने अपनी रिहाई के बाद गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें अपनी रिहाई की सूचना दी. सूत्र का कहना है कि मुखिया से 10 से 15 लाख की लेवी लेने के बाद नक्सलियों द्वारा उन्हें छोड़ गया है. हालांकि, मुखिया गणेश रजक इस बात को खारिज कर रहे हैं. 

मुखिया गणेश रजक ने बताया कि सोमवार की रात को वह अपने भांजे के साथ कार्यालय में थे. उसी दौरान, कुछ नक्सली आए और उन्हें अपने साथ लेकर चले गए हैं. भांजे ने नक्सलियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उसे फटकार के भगा दिया. मुखिया ने कहा कि गलतफहमी की वजह से नक्सली उन्हें लेकर गए थे. सही जानकारी होने पर नक्सलियों ने उन्हें रिहा कर दिया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com