ICSI इस दिन आयोजित करेगा CSEET 2020 एग्जाम, उम्मीदवार घर से दे सकेंगे परीक्षा

CSEET 2020 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) अपना पहला सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2020) 29 अगस्त को आयोजित करेगा.

ICSI इस दिन आयोजित करेगा CSEET 2020 एग्जाम, उम्मीदवार घर से दे सकेंगे परीक्षा

CSEET 2020 एग्जाम 29 अगस्त को होगा.

नई दिल्ली:

CSEET 2020 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) अपना पहला सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2020) 29 अगस्त को आयोजित करेगा. COVID-19 महामारी के मद्देनजर CSEET 2020 की परीक्षा उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों के बजाए अपने घरों से ही रिमोट प्रोक्टेड मोड में देनी होगी. 'Remote Proctored Mode' सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन मोड में एग्जाम आयोजित कराने का एक तरीका है. इस मोड में ऑनलाइन एग्जाम में कोई गड़बड़ी या चीटिंग होने की गुंजाइश नहीं होती है. 

CSEET 2020 Exam: Official Notification

CSEET 2020 पहले 17 जुलाई को होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इसके अलावा ICSI ने परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी 27 जुलाई तक बढ़ा दी थी. 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक,  उम्मीदवार अपने घर या किसी भी सहूलियत की जगह से एग्जाम दे सकेंगे. परीक्षा के लिए उम्मीदवार लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे. आधिकारिक बयान में यह भी बताया गया है कि उम्मीदवारों को मोबाइल फोन के जरिए परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑनलाइन टेस्ट का कंप्यूटर-आधारित MCQ हिस्सा CSEET के मौजूदा शेड्यूल के अनुसार ही रहेगा.  पेपर-4  50 नंबरों के लिए होगा. इसमें करेंट अफेयर्स, प्रेजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल के सवाल पूछे जाएंगे. 

ICSI ने कहा है कि उम्मीदवारों के लॉग इन क्रेडेंशियल परीक्षा से पहले ही उनके ईमेल और मोबइल नंबर पर भेज दिए जाएंगे.