महाराष्ट्र में कोरोना के रिकार्ड 11,514 नए मामले सामने आए, 316 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,514 नए मामले सामने आए. यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है.

महाराष्ट्र में कोरोना के रिकार्ड 11,514 नए मामले सामने आए, 316 मरीजों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,514 नए मामले सामने आए. यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,79,779 तक पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

विभाग ने एक बयान में बताया कि वायरस के कारण 316 मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 16,792 हो गयी. बृहस्पतिवार को 10,854 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. राज्य में अब तक 3,16,375 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं. बयान के अनुसार राज्य में अभी 1,46,305 रोगी हैं और अब तक 24,87,990 लोगों की जांच की गयी है.

यह भी पढे़ं: भारत में अब कोरोनावायरस संक्रमण के 20 लाख से ज्यादा मामले

राज्य की राजधानी मुंबई में 910 नए मामले आने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 1,20,165 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण से 57 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस बीमारी से मरनेवालों की संख्या 6,645 हो गई है. नगर निकाय ने कहा कि कोविड-19 के 988 और रोगी ठीक होने के बाद अस्पतालों से अपने घर चले गए. इसके साथ ही महानगर में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 92,661 हो गई है. इसने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर 77 प्रतिशत है और 20,562 मरीज इस समय उपचाराधीन हैं.

यह भी पढे़ं: भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 67.62% बढ़ी, मृत्युदर गिरकर हुई 2.07% : सरकार

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,597 पहुंच गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बुधवार को इस क्षेत्र में संक्रमण का एक मामला सामने आया था. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 82 हो गई है. उन्होंने बताया कि 2,257 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि, नगर निकाय ने पिछले महीने से इस क्षेत्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों (अगर हुई हो तो) का खुलासा करना बंद कर दिया है. 2.5 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक माना जाता है, जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है.

ठीक होने के बाद भी कोरोनावायरस का असर?