
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर किया ट्वीट
खास बातें
- मनोज मुंतशिर ने सुशांत मामले को लेकर किया ट्वीट
- गीतकार ने कहा कि मैं बिहार पुलिस के लिए ऑफस खाली करने के लिए तैयार हूं
- मनोज मुंतशिर ने कहा कि जांच नहीं रुकनी चाहिए
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सीबीआई जांच की मांग हो रही है. फैंस के साथ-साथ नेता भी सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, ऐसी खबरें आ रही थीं कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्वीट किया है, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. अपने ट्वीट में मनोज मुंतशिर ने कहा कि ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में रहने और जांच के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. मैं अपना ऑफिस, जहां हर तरह की सुविधा है, खाली करने के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें
नेपाल के PM ने भगवान राम को बताया 'नेपाली', तो बॉलीवुड के गीतकार बोले- शर्मा जी जरूर वाल्मीकि के साथ खेले-कूदे होंगे, तभी...
गोविंदा के गानों पर बच्चे का डांस देख गीतकार बोले- ऐसा टैलेंट नेपोटिज्म के शोरूम में नहीं मिट्टी के...देखें Video
पुलिस अफसर ने सड़क किनारे बैठी महिला को खिलाया खाना तो गीतकार बोले- वर्दी पहनते हुए इन्होंने जो शपथ ली थी वो...
ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में stay and movement के लिये कोई सहयोग नहीं मिल रहा. मैं अपना ऑफ़िस, जहां हर तरह की सुविधा है, ख़ाली करने को तय्यार हूँ. गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूँगा, बिहार पुलिस की जाँच रुकनी नहीं चाहिए. https://t.co/jR6mQYoLCN
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 5, 2020
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के इस ट्वीट को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही मनोज मुंतशिर के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं. मनोज मुंतशिर ने इस बारे में बात करते हुए लिखा, "ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में रहने और जांच के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. मैं अपना ऑफिस, जहां हर तरह की सुविधा है, खाली करने के लिए तैयार हूं. गाड़ी और ड्राइवर भी दूंगा, बिहार पुलिस की जांच नहीं रुकनी चाहिए." इस ट्वीट के अलावा मनोज मुंतशिर ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच कराने की भी मांग की.
मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्वीट में लिखा, "मुझे उन सबकी नीयत पर संदेह है, जो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस CBI को सौंपे जाने के खिलाफ हैं. ये साफ है कि किसी बड़े आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है और झूठ पर झूठ बोला जा रहा है. 74 साल का एक मजबूर पिता आपकी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है. जस्टिस फॉर सुशांत की मुहीम आपके हवाले है." बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. 34 वर्ष की उम्र में ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस मामले में पुलिस अब तक 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं.