
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पॉपकॉर्न लेकर डेट के लिए हुईं तैयार
खास बातें
- कैटरीना कैफ सीरीज डेट के लिए हुईं तैयार
- एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
- सीरीज डेट को लेकर एक्साइटेड दिखीं कैटरीना कैफ
अमेजन प्राइम का म्यूजिकल ड्रामा 'बंदिश बैंडिट्स' (Bandish Bandits) रिलीज हो चुका है. इस सीरीज ने लोगों का दिल जीतना तो शुरू कर ही दिया है. वहीं, 'बंदिश बैंडिट्स' को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी काफी एक्साइटेड नजर आईं. कैटरीना कैफ का इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बाउल पॉपकॉर्न के साथ बंदिश बैंडिट्स के लिए तैयार होती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में कैटरीना कैफ के एक्सप्रेशंस से साफ झलक रहा है कि वह इस म्यूजिकल ड्रामा के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कैटरीना कैफ ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें
Katrina Kaif ने 'शीला की जवानी' सॉन्ग पर डांस से मचाया था धमाल, देखें थ्रोबैक Video
सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान, कैटरीना कैफ के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में आएंगे नजर, एक्टर बोले- डरने की अनुमति
कैटरीना कैफ को कार्तिक आर्यन ने सिखाया था 'हां मैं गलत' पर डांस, Video शेयर कर बोले- ये मेरे बाएं हाथ का खेल है...
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इस वीडियो के जरिए फैंस को अपना मंगलवार का प्लान भी बताया. उन्होंने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "बंदिश बैंडिट्स के साथ अपनी सीरीज डेट के लिए तैयार हूं. अमृतपाल बिंद्रा और आनंद तिवारी को ढेर सारी शुभकामनाएं." कैटरीना के इस वीडियो में उनका स्टाइल और अंदाज भी काफी जबरदस्त लग रहा है. इस वीडियो को लेकर फैंस भी लगातार खूब कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि बंदिश बैंडिट्स को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आए हैं.
'बंदिश बैंडिट्स' (Bandish Bandits) क्लासिकल म्यूजिक और पॉप म्यूजिक पर आधारित एक कहानी है. इसमें ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी ने मुख्य भूमिका अदा की है. वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ 'भारत' में नजर आई थीं. ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जल्द ही कैटरीना कैफ सूर्यवंशी और फोन भूत में नजर आने वाली हैं. सूर्यवंशी में जहां एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका अदा करेंगी तो वहीं फोन भूत में वह सिद्धांत चतुर्वेदी और इशान खट्टर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.