
प्रधान के चुनाव में निर्विरोध जीतने के लिए अंकित गुर्जर ने अपने इलाके में पोस्टर लगवा दिए थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े गैंगस्टर अंकित गुर्जर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. अंकित आठ से ज्यादा हत्याएं कर चुका है. उसने प्रधान के चुनाव में निर्विरोध जीतने के लिए अपने इलाके में पोस्टर लगवा दिए थे. पोस्टर पर लिखा था कि जिसने उसका चुनाव में विरोध किया वह मारा जाएगा. डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक अंकित गुर्जर और उसके साथी अनिल को एक सूचना के बाद हरियाणा के झज्जर में कई किलोमीटर पीछा करने और उसकी क्रेटा गाड़ी के टायर को गोली मारकर पंक्चर करने के बाद पकड़ा गया.
उसकी निशानदेही पर दो पिस्टल और कारतूस बरामद हुए. अंकित दक्षिणी दिल्ली में रोहित चौधरी गैंग के साथ मिलकर अपना दबदबा बनाना चाहता था. अंकित पर सवा लाख जबकि अनिल के सिर पर एक लाख का इनाम घोषित था. अंकित दिल्ली और यूपी में आठ से ज्यादा हत्याएं कर चुका है.

अंकित ने 2019 में बागपत के अपने खैला गांव के इलेक्शन में विनोद नाम के शख्स की हत्या कर दी थी क्योंकि विनोद उसके खिलाफ ग्राम प्रधान के चुनाव में खड़ा हो रहा था. विनोद की हत्या के बाद उसने पूरे गांव में पोस्टर लगा दिए थे जिनमें लिखा था कि उसे निर्विरोध प्रधानी चाहिए. जिसने उसका विरोध किया या जो खिलाफ गया उसका हाल विनोद जैसा होगा. अब पुलिस अंकित के साथी रोहित चौधरी और रवि गंगवाल की तलाश कर रही है.