Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Updates: राम मंदिर भूमिपूजन के लिए दिल्ली से रवाना हुआ PM

Ram Mandir Bhoomi Pujan Updates:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple) के लिए आज होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Updates: राम मंदिर भूमिपूजन के लिए दिल्ली से रवाना हुआ PM

Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Updates: अयोध्या में भूमि पूजन की भव्य तैयारी

Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple) के लिए आज होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राम मंदिर के शिलान्यास समारोह (Ram Mandir Bhoomi Pujan) से पहले राम जन्मभूमि स्थल पर रामार्चन पूजा (Ramarchan Puja) शुरू हुई. रामार्चन पूजा, भगवान (Lord Ram) राम के आगमन से पहले सभी प्रमुख देवी-देवताओं को आमंत्रित करने के लिए एक प्रार्थना है. भूमि पूजन कार्यक्रम में कोरोना संकट को देखते हुए कम से कम मेहमानों को बुलाया गया है. गेस्ट लिस्ट के अनुसार अयोध्या में भूमि पूजन में करीब पौने दो सौ लोग आ रहे है. इनमें कुछ खास हैं तो कुछ आम. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, अध्यक्ष श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रमहंत नृत्य गोपाल दास, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत ही मौजूद रहेंगे. दिन के 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना की जाएगी. आज होने वाले इस कार्यक्रम के हर पल की तस्वीरों और खबरों को आप यहां Live देख सकते हैं.

Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Updates:

Aug 05, 2020 10:00 (IST)
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले उमा भारती ने ट्वीट किया है. 'मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी.'
Aug 05, 2020 10:00 (IST)
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने ट्वीट किया है.
Aug 05, 2020 10:00 (IST)
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है.
Aug 05, 2020 09:33 (IST)
अयोध्या के लिए दिल्ली से निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 
Aug 05, 2020 09:24 (IST)
ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी.'
Aug 05, 2020 09:24 (IST)
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संविधान की मूल कॉपी से के एक पेज का चित्र ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ.'
Aug 05, 2020 09:23 (IST)
भव्य भूमि पूजन की तैयारियों के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) की टिप्पणी आई है. ट्विटर के माध्यम से AIMPLB ने बयान जारी कर कहा कि बाबरी मस्जिद थी और हमेशा मस्जिद ही रहेगी. हम सब के लिए हागिया सोफिया एक उदाहरण है. अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टिकरण के आधार पर दिया गया फैसला इसे नहीं बदल सकता है. दिल दुखाने की कोई बात नहीं है. स्थिति हमेशा एक जैसी नहीं रहती है.
Aug 05, 2020 09:23 (IST)
राम जन्म भूमि पूजन से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्विटर के माध्यम से टिप्पणी की. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. अपने ट्वीट में उन्होंने भगवान श्री राम के अलावा अन्य देवाताओं का भी जयकारा लगाया.
Aug 05, 2020 09:20 (IST)
अयोध्या : पीएम मोदी आज अयोध्या में 'राम लल्ला" की पूजा करेंगे. इसके बाद शिलान्यास किया जाएगा.
Aug 05, 2020 09:20 (IST)
अमेरिका: भारतीय समुदाय के लोग वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हॉल के बाहर इकट्ठा होकर जश्न मना रहे हैं.
Aug 05, 2020 08:47 (IST)
पीएम का अयोध्या दौरा एक गौरव का क्षण है. हम उन्हें पगड़ी, एक चांदी का मुकुट और भगवान राम के नाम का शॉल के साथ सम्मानित करेंगे. हम यह भी उम्मीद करते हैं कि वह 3.5 क्विंटल घंटी बजाए और राम जन्मभूमि की ओर आगे जाएं- हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी
Aug 05, 2020 08:23 (IST)
यूपी: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था
Aug 05, 2020 08:22 (IST)
अयोध्या पहुंचे योग गुरु रामदेव : आज का एतिहासिक दिन है. इन दिन को हमेशा याद रखा जाएगा.
Aug 05, 2020 07:58 (IST)
राम मंदिर भूमि पूजन
पीएम मोदी के दौरे से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में किया जा रहा है सैनिटाइजेशन.
Aug 05, 2020 06:55 (IST)
आज राममंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए अयोध्या को सजाया गया है. सरयू घाट का दृश्य.
Aug 05, 2020 06:39 (IST)
आज राम मंदिर के भूमि पूजन में 175  मेहमान शामिल होंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा RSS प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, इकबाल अंसारी, पद्मश्री मुहम्मद शरीफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.  
Aug 05, 2020 06:25 (IST)
झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा पर राम मंदिर के शिलान्यास में राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी बुधवार को पूरे राज्य में जिला कांग्रेस कार्यालयों तथा रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दीप प्रज्जवलित करेगी.
Aug 05, 2020 06:04 (IST)
वाम झुकाव वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह अयोध्या में बुधवार को होने वाले शिलान्यास में शामिल नहीं हों. भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (एनएफआईडब्ल्यू) ने कहा कि मंदिर के शिलान्यास में देश के प्रधानमंत्री के शामिल होने को लेकर वह ''निराश'' है.