राम मंदिर के शिलान्यास के बाद बोले CM योगी - हमारी कई पीढ़ियों ने की थी इस घड़ी की प्रतीक्षा

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत समेत समूचे विश्व को बताया कि किसी भी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाता है.

राम मंदिर के शिलान्यास के बाद बोले CM योगी - हमारी कई पीढ़ियों ने की थी इस घड़ी की प्रतीक्षा

राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में बोले CM योगी

अयोध्या:

अयोध्या में राम मंदिर कि शिला (Ram Mandir Bhoomi Pujan) रखने के बाद सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) की वजह से भूमि पूजन का कार्यक्रम हो सका. अपने भाषण की शुरुआत में सभी का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत समेत समूचे विश्व को बताया कि किसी भी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाता है. उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर के सपने को देखते हुए हमारी कई पीढ़ियां गुजर गईं. उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करते रहे और पीएम मोदी की सूझबूझ और दूरगामी सोच के चलते यह संभव हो पाया. 5 शताब्दियों का संकल्प आज लोकतांत्रिक तरीके से हो पाया. इस संघर्ष में कई लोगों ने अपना सबकुछ बलिदान कर दिया.   

'रामायण' की सीता ने राम मंदिर भूमि पूजन पर शेयर किया Video, हाथ में दीया लेकर बोलीं- 500 साल के संघर्ष के बाद...

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में हम सिमित संख्या में आए लोगों के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिलान्यास को कर पाए. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में वो लोग नहीं आ पाए जिन्होंने इस आंदोलन में हिस्सा लिया. सीएम योगी ने सभी के संघर्ष को याद करते हुए इसे एतिहासिक पल करार दिया. 

Video:राम जन्मभूमि परिसर में पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com