Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई. इसके साथ ही मंगलवार तक 12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है. आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.10 फीसदी है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों के मामले में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में केवल 674 मामले सामने आए हैं और यहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,000 के नीचे पहुंच गई है.
Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
पटनायक ने कोविड-19 योद्धाओं की याद में मौन रखने की अपील कीन्यूज एंजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 से निपटने की कोशिशों में जुटे हजारों लोगों का मनोबल ऊंचा करने की कवायद के तहत मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यवासियों से बुधवार को मौन रखने और संक्रमण से बचने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करने की शपथ लेने की अपील की.
ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि देश में इस समय कोविड-19 का पता लगाने के लिए रोजाना कुल जितने नमूनों की जांच हो रही है, उनमें 25-30 प्रतिशत नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच पद्धति से की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आये। इन नये मामलों में संक्रमित पाये गए 16 कैदी भी शामिल हैं. इससे जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है.
झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 129 हो गयी. वहीं कोविड-19 के 570 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14070 हो गयी.