CM आवास में जलाए 5100 दीये, मुख्यमंत्री ने राममंदिर भूमि पूजन पर जताई खुशी

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में किये गये राम मन्दिर शिलान्यास को भविष्य के भारत के प्रति पीएम की स्पष्ट सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने इसे सबका साथ सबका विश्वास का भी मंत्र बताया है। बुधवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राम मंदिर भूमि पूजन पर ये बात कही।

Published by suman Published: August 5, 2020 | 11:25 pm
Trivendra Singh Rawat

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत दीपोत्सव राम जन्मभूमि पूजन

देहरादून:  पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में किये गये राम मन्दिर शिलान्यास को भविष्य के भारत के प्रति पीएम की स्पष्ट सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने इसे सबका साथ सबका विश्वास का भी मंत्र बताया है। बुधवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राम मंदिर भूमि पूजन पर ये बात कही।

 

यह पढ़ें…राममंदिर भूमि पूजन के बाद शहर में जमकर आतिशबाजी, बाजे की धून पर नाचे लोग

 

बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हुआ

 

खुद सीएम रावत ने राम मन्दिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में सीएम आवास में अपनी पुत्री कुमारी श्रृजा के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम किया ।और कहा कि आज देश का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हुआ है। पीएम के नेतृत्व वाली दृढ़ इच्छा शक्ति वाली सरकार तथा जन समर्थन से यह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में दीपावली जैसा माहौल है, उन्होंने सबको साथ लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दोहराया।

Trivendra Singh Rawat

 

माता सीता का उत्तराखण्ड से सम्बंध

 

सीएम रावत ने कहा कि माता सीता का उत्तराखण्ड से भी सम्बंध रहा है। पौड़ी जनपद के सितोस्यू पट्टी में फलस्वाड़ी के सीतासैण के पास विदा कोटी स्थान पर माता सीता ने भू-समाधि ली थी उसके पास ही ऋषि वाल्मीकि का उत्तराखण्ड का अकेला मन्दिर है जो माता सीता के मन्दिर की पुष्टि करता है। यहां मां सीता के मंदिर बनाने की भी बात की।

 

यह पढ़ें…राम मंदिर भूमिपूजन: लखनऊ में जगह-जगह दीपोत्सव, लोग ऐसे मना रहे जश्न

Trivendra Singh Rawat

सीएम रावत ने कहा

 

राम मन्दिर के शिलान्यास पर सीएम रावत ने कहा कि राम जन्म भूमि आन्दोलन के साक्षी रहे लोगों को असीम सुख की प्राप्ति हुई है तथा इस आन्दोलन में अपना जीवन उत्सर्ग करने वालों की आत्मा को शांति मिली होगी।  सीएम ने कहा कि वोअयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।  उत्तराखण्ड माटी कला बोर्ड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष श्री शोभा राम प्रजापति एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : अवनीश जैन