दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली कामयाबी, हरिनगर शूट आउट केस का वांटेड बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार शाम एक बदमाश को धर दबोच. बदमाश की पहचान हरियाणा के शाहपुरजत गांव के रवि उर्फ कपिल के तौर पर हुई है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली कामयाबी, हरिनगर शूट आउट केस का वांटेड बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शूट आउट केस के आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार शाम एक बदमाश को धर दबोचा. बदमाश की पहचान हरियाणा के शाहपुरजत गांव के रवि उर्फ कपिल के तौर पर हुई है. स्पेशल सेल को उसके रोहिणी में आने की खबर मिली जिसके बाद ट्रेप लगाया गया, पुलिस का दावा है कि बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायर किया जिसके बाद पुलिस ने फायर किया. पकड़ा गया आरोपी वसंतु कुंज और हरिनगर शूट आउट केस में वांटेड था.

ये बदमाश आरोपी कौशल गैंग का बदमाश है. वह एक्सटॉर्शन जैसे संगीन वारदातों में शामिल रहा है. हाल ही में 1 अगस्त को वसंत कुंज में ऑडी कार शोरूम पर फायरिंग की थी और डेढ़ करोड़ की मांग की थी जिसमे लैटर में लिखा था कौशल गैंग की तरफ से है, इस केस में ये बदमाश वांटेड था. जिसका एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. अभी इसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.

10 करोड़ की ठगी के मामले वकील समेत 2 गिरफ्तार, इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाट दिलाने के नाम पर ठगते थे

VIDEO: दिल्ली : पिस्तौल ताने हुए बदमाश को पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़ा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com