Esha Deol के पति पढ़ रहे थे उनकी किताब, तभी एक्ट्रेस ने यूं लगाई उनकी क्लास- देखें Video

ईशा देओल (Esha Deol) का पति भरत तख्तानी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशा देओल के पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) उनकी किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं...

Esha Deol के पति पढ़ रहे थे उनकी किताब, तभी एक्ट्रेस ने यूं लगाई उनकी क्लास- देखें Video

ईशा देओल (Esha Deol) ने वीडियो किया शेयर

नई दिल्ली:

ईशा देओल (Esha Deol) का पति भरत तख्तानी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ईशा देओल के पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) उनकी किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन ईशा देओल उन्हें ऐसा करते देख सवालों की बौछार लगा देती हैं. इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस और धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बिटिया ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. ईशा देओल (Esha Deol) ने कुछ समय पहले 'अम्मा मिया (Amma Mia)' नाम से एक किताब लिखी थी, और इसको लेकर वह काफी सुर्खियों में रही थी. 

ईशा देओल (Esha Deol) ने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'देखो मेरी किताब 'अम्मा मिया' कौन पढ़ रहा है...'अम्मा मिया' को कई माताओं ने पढ़ा है और उसे लेकर खूब सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं, इसकी मुझे बहुत खुशी है...और अब हमारे पास #awesomedads भी हैं जो मेरी किताब को पढ़ रहे हैं. यह जानकर अच्छा लगा कि ये सभी प्यारे पुरुष अपने बच्चों को एक साथ बढ़ाने में अपने सहयोगियों की मदद कर रहे हैं. यह हैं मेरे पति भरत तख्तानी और बारिश के मौसम में मेरी किताब पढ़ रहे हैं...'

ईशा देओल (Esha Deol) के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी फरवरी 2012 में हुई थी. ईशा और भरत के दो बेटियां हैं.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com