इस एक्ट्रेस के कातिलाना अंदाज ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, देखें हॉट फोटोज

कोरोना के चलते पूरी दुनिया में इंटरटेंमेंट बंद है। सेलेब्स घरों में है। ऐसे कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट अपडेट से फैंस से कनेक्ट है और अपने फोटोज शेयर कर रहे है। चाहें बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सबका एक ही हाल है। हम बता रहे हॉलीवुड मॉडल, डीजे और एक्ट्रेस चैंटल जेफ़रीज कोरोना पैंडमिक के चलते घर पर दिन बिता रही

Published by suman Published: August 4, 2020 | 10:51 pm

मुंबई : कोरोना के चलते पूरी दुनिया में इंटरटेंमेंट बंद है। सेलेब्स घरों में है। ऐसे कुछ सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट अपडेट से फैंस से कनेक्ट है और अपने फोटोज शेयर कर रहे है। चाहें बॉलीवुड हो या हॉलीवुड सबका एक ही हाल है। हम बता रहे हॉलीवुड मॉडल, डीजे और एक्ट्रेस चैंटल जेफ़रीज कोरोना पैंडमिक के चलते घर पर दिन बिता रही हैं। प्रोफैशलन लाइफ से ब्रेक लेने के बाद भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। इस बार वजह उनका कोई काम नहीं बल्कि उनका लुक है।

यह पढ़ें… खुशखबरी: आ गई कोरोना वायरस की सस्ती दवा, सिर्फ इतने रुपए है कीमत

View this post on Instagram

Choose your fighter 🤑

A post shared by 💿Ceejay The Dj💿 (@chanteljeffries) on

चैंटल घर में रहते हुए सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड अंदाज की तस्वीरों से फैंस के दिलों पर कहर ढाती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर कुछ उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी हॉट अंदाज की तस्वीरें शेयर कीं। जो कि इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।

लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑल ग्रीन लुक कैरी किया हुआ है। ग्रीन कलर का बिकिनी टॉप, जिसे उन्हें ग्रीन ट्राउजर के साथ टीम-अप किया हुआ है। बालों में ग्रीन रबडबैंड़ उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं और ग्रीन कलर के सैंडल से एक्ट्रेस ने अपने इस हॉट-अवतार को कम्पलीट किया हुआ है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें ये पहली बार नहीं है, जब चैंटल ने अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार कातिलाना अंदाज से इंटरनेट

का तापमान बढ़ा चुकी

View this post on Instagram

Cacti or cactuses? 🥵🌵

A post shared by 💿Ceejay The Dj💿 (@chanteljeffries) on

 

View this post on Instagram

Which? I can’t decide ♎️

A post shared by 💿Ceejay The Dj💿 (@chanteljeffries) on

 

यह पढ़ें… इससे भयानक कुछ नहीं: इस देश में भीषण विस्फोट, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

 

दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।