
LJP अध्यक्ष चिराग पासवान. (फाइल फोटो)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फैसले पर लोजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. LJP ने 'सीबीआई फॉर सुशांत' हैशटैग के साथ ट्वीट किया, 'देर आए दुरुस्त आए.' इससे पहले दिन में लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी. इस दौरान उन्होंने यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को सौंपने की पार्टी की मांग दोहराई थी. उन्होंने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को एक और पत्र भी लिखा है.
देर आए दुरुस्त आए । #CBIForSushant
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 4, 2020
बता दें कि यह मुद्दा बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच अधिकारक्षेत्र की लड़ाई बन गई है, जो 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास में अभिनेता का शव मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है. नीतीश कुमार ने एक बयान में कहा कि बिहार सरकार ने दिवंगत अभिनेता के पिता के अनुरोध पर मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करने का फैसला किया है.
स्व० सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के०के० सिंह द्वारा पटना में स्व० सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सी०बी०आई० से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 4, 2020
उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर मंगलवार को कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में सुशांत की मौत से संबंधित दर्ज कराए गए मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु राज्य सरकार ने अनुशंसा भेज दी है.'
VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत केस : नीतीश कुमार ने की CBI जांच की सिफारिश