
CM के सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कराई गई थी स्टाफ की जांच
Coronavirus in Jharkhand: झारखंड में मुख्यमंत्री आवास से जुड़े 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें सचिव रैंक का एक अधिकारी, कुक, ड्राइवर, आवास में काम करने वाले अन्य कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. मुख्यमंत्री आवास (CM House Ranchi) को इसकी सूचना दे दी गयी है. साथ ही इन संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की सूची मांगी गई है, ताकि उनकी भी जांच कराई जा सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) भी दोबारा कोरोना की जांच कराएंगे.
झारखंड : CM हेमंत सोरेन को मिली जान से मारने की धमकी, CID ने शुरू की जांच
बता दें कि एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना (Kalpana Soren)का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके अलावा मुख्यमंत्री के आप्त सचिव भी कोरोना से संक्रमित मिले थे. वे बिहार से लौटे थे. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में सभी स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई. इसमें आज 17 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए.
झारखंड में एक सांसद और विधायक निकले कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को किया क्वारंटीन
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर एक बार फिर कोरोना का संक्रमण का खतरा नजर आ रहा है. पिछले दिनों उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के चालक के संक्रमित पाए जाने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री आवास और सीएमओ में तैनात झारखंड सशस्त्र पुलिस के 12 सुरक्षाकॢमयों सहित 17 स्टाफ की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो दिनों पूर्व सीएमओ तथा सीएम आवास के कई स्टाफ की कोरोना जांच कराई गई थी.
Video: झारखंड के CM हेमंत सोरेन बोले- लॉकडाउन होते ही बनाए 2 कंट्रोल रूम