बिहार विधानसभा का आज आखिरी और एक दिन का विशेष सत्र, कोरोना-बाढ़ पर भी चर्चा की उम्मीद

आज बिहार विधान मंडल के दोनो सदनों का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. ये पहली बार है कि ये सत्र बिहार विधानसभा के पुराने भवन बुलाने के बजाए ज्ञान भवन में आयोजित किया गया है.

बिहार विधानसभा का आज आखिरी और एक दिन का विशेष सत्र, कोरोना-बाढ़ पर भी चर्चा की उम्मीद

बिहार विधानसभा का यह आखिरी सत्र होगा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आज बिहार विधान मंडल के दोनो सदनों का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है. ये पहली बार है कि ये सत्र बिहार विधानसभा के पुराने भवन बुलाने के बजाए ज्ञान भवन में आयोजित किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि यहां पर सोशल डिस्टैसिंह का पालन किया जा सकता है. वर्तमान विधानसभा का ये आख़िरी सत्र है. अध्यक्ष के द्वारा कोशिश होगी कि एक बार में ही सारे विधायी कामों को ख़त्म कर लिया जाए. वहीं उम्मीद की जा रही है कि बाढ़ और कोरोना पर विशेष बहस भी हो सकती है. 

आपको बता दें कि बिहार इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. बीजेपी-जेडीयू- एलजीपी गठबंधन नीतीश कुमार की अगुवाई में डिजिटल प्रचार की तैयारी कर चुका है. वहीं आरजेडी-वामदल और कई पार्टियां चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव टालने की अपील कर रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि कोरोना संक्रमण में चुनाव कराना ठीक नहीं है. हालांकि इसके पीछे यह भी माना जा रहा है कि कहीं न कहीं विपक्ष का लगता है कि डिजिटल प्रचार में एनडीए से पार आसान नहीं होगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com