असम: तिनसुकिया प्रशासन ने कहा, बागजन तेल कुएं में लगी आग फैल नहीं रही है

असम में तिनसुकिया के जिला प्रशासन ने रविवार को बागजन गैस कुएं में लगी आग के अन्य क्षेत्रों में फैलने की खबरों का खंडन किया है.

असम: तिनसुकिया प्रशासन ने कहा, बागजन तेल कुएं में लगी आग फैल नहीं रही है

तिनसुकिया प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है.

तिनसुकिया :

असम में तिनसुकिया के जिला प्रशासन ने रविवार को बागजन गैस कुएं में लगी आग के अन्य क्षेत्रों में फैलने की खबरों का खंडन किया है. प्रशासन ने कहा कि ऑयल इंडिया लिमिटेड की साइट से लगभग दो किमी दूर खेत में लगी आग वहां झाड़ियों में लगी आग से फैल गई थी.  कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि बागजन में लगी आग आसपास के खेतों में फैल रही है जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी.

तिनसुकिया जिले के बागजन में एक गैस कुएं में 27 मई से ही गैस का अनियंत्रित रिसाव हो रहा था और नौ जून को आग लग गई थी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com