CM गहलोत ने बागी विधायकों के विकास कार्य नहीं होने के दावे को किया खारिज, बोले- बाड़ेबंदी में बैठे हैं तो...

गहलोत ने कहा कि वह नहीं चाहते कि असंतुष्ट विधायकों के कृत्य से जनता का नुकसान हो.

CM गहलोत ने बागी विधायकों के विकास कार्य नहीं होने के दावे को किया खारिज, बोले- बाड़ेबंदी में बैठे हैं तो...

किसी विधायक ने विकास कार्य न होने की शिकायत नहीं की : गहलोत (फाइल फोटो)

जयपुर :

स्थानीय स्तर पर विकास कार्य नहीं होने के असंतुष्ट विधायकों के दावों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को यहां कहा कि इन विधायकों ने इस तरह की कोई शिकायत कभी उनसे नहीं की. गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''उन सब असंतुष्ट विधायकों के यहां काम ज्यादा हो रहे थे. जो विधायक गए हैं उनकी काम को लेकर कोई शिकायत थी ही नहीं. चूंकि अब वे बाड़ेबंदी में वहां बैठे हैं तो कह रहे हैं कि हमारे काम नहीं हो रहे थे, हम असंतुष्ट थे.''

सीएम गहलोत ने कहा, ''आज तक कोई शिकायत उन्होंने की ही नहीं बल्कि तारीफ ही की चाहे वीडियो कान्फ्रेंस में हो या निजी तौर पर मुलाकात में. उनकी कोई शिकायत नहीं थी अब शिकायतें पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. जनता सब देख रही है.'' सरकार ने हाल ही में बड़ी संख्या में नये कॉलेज खुलवाने की घोषणा की है. 

गहलोत ने कहा कि वह नहीं चाहते कि असंतुष्ट विधायकों के कृत्य से जनता का नुकसान हो. गहलोत ने कहा, ''अगर किसी क्षेत्र विशेष के विधायक ने बगावत की है तो मेरा फर्ज बनता है कि मैं उस क्षेत्र की जनता की भलाई का काम करूं. जनता ने क्या कसूर किया है. जनता ने उनको विजयी कर भेजा था, अगर मानों उनकी मेरे से असहमति रही तो उसके कारण जनता को नुकसान नहीं होना चाहिए, यह मेरा मानना है.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 19 विधायक गहलोत के नेतृत्व के प्रति असंतोष जताते हुए बागी हो गए हैं. इनमें से कई विधायकों ने बाद में दावा किया कि उनके इलाकों में विकास कार्य नहीं हो रहे थे.

वीडियो: CM अशोक गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)