
पुलिस ने अब तक 50 लोगों से पूछताछ की है. (प्रतीकात्मक फोटो)
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में महाराष्ट्र सीमा के पास एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ 6 नकाबपोशों ने रेप किया है. जिसके बाद से पुलिस -प्रशासन सकते में है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की रात इन 6 बदमाशों ने पहले पीड़ित महिला के पति को चाकू के दम पर काबू किया इसके बाद उनकी बेटी और पत्नी को घर से उठा ले गए और थोड़ी ही दूरी पर खेतों में ले जाकर दोनों के साथ रेप किया.
इतना ही नहीं इन बदमाशों ने उनके पास से रुपये भी लूट ले गए. फिलहाल पुलिस इस मामले में अब तक 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन किसी का भी सुराग नहीं लग पाया है. इस घटना के बाद से इलाके में लोगों में गुस्सा है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं पीड़ित महिला और उनकी बेटी इस घटना के बाद से दहशत में हैं.
फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाके में जानकारी इकट्ठा कर रही है और उसकी कई टीमें खाक छानती फिर रही हैं. खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.