Corona प्रतिबंधों के कारण बंगाल के कई ATM में नहीं है कैश, यहां-वहां भटक रहे लोग..

जाधवपुर की निवासी अनन्या दासगुप्ता ने कहा, ‘‘मैं सोमवार सुबह अपने आसपास दो ATM गई लेकिन दोनों में कैश नहीं था. पड़ोस के कई लोगों ने भी इस बारे में शिकायत की.

Corona प्रतिबंधों के कारण बंगाल के कई ATM में नहीं है कैश, यहां-वहां भटक रहे लोग..

बंगाल के ज्‍यादातर ATM में कैश की कमी हो गई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • कम कर्मियों के साथ काम कर रही कैश भरने वाली कंपनी
  • कोरोना के चलते राज्‍य में लागू हैं प्रतिबंध
  • बंगाल में कोरोना के केसों की संख्‍या में हो रहा इजाफा
कोलकाता:

COVID-19 Lockdown: कोरोना वायरस के चलते लागू प्रतिबंधों (COVID-19 restrictions) के कारण पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई ATM में करेंसी की कमी है क्योंकि उनमें नकदी भरने वाली निजी कंपनियां थोड़े से कर्मचारियों के साथ काम कर रही हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) के पश्चिम बंगाल संयोजक संजय दास ने कहा कि ये निजी कंपनियां आमतौर पर हर शुक्रवार को चेस्ट (खजाने) से पैसा निकालती हैं क्योंकि राज्य में शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं.

वैज्ञानिकों ने दी अच्‍छी खबर..दिल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई में कोविड-19 की R-value गिरी

जाधवपुर की निवासी अनन्या दासगुप्ता ने कहा, ‘‘मैं सोमवार सुबह अपने आसपास दो ATM गई लेकिन दोनों में कैश नहीं था. पड़ोस के कई लोगों ने भी इस बारे में शिकायत की. आज राखी होने के नाते, मैंने अपने भाई के लिए दावत की योजना बनाई थी, लेकिन मेरे पास कम नकदी रहने के कारण यह संभव नहीं हो सका.''  सूत्रों ने कहा कि कोरोना वायरस दिशानिर्देश और प्रतिबंधों के कारण ये इकाइयां कम से कम कर्मचारियों के साथ काम कर रही हैं और सप्ताहांत में बंद रहती हैं. इस वजह एटीएम में नकदी भरने में देरी हो रही है. 

दास ने कहा, ‘‘लेकिन, वे सभी ATM  में नकदी भरने की कोशिश कर रही हैं." उन्होंने कहा कि बैंक परिसर के भीतर के सभी एटीएम खाली नहीं हैं क्योंकि ऐसी मशीनों में नकदी भरने वालों का ध्यान बैंकों द्वारा ही रखा जाता है तथा इसमें तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं होती.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

186 दिन में 18 लाख से ज्यादा कोरोना केस



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)