गाजियाबाद : डकैती के एक मामले में 3 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, पुलिस फायरिंग में 1 घायल

गाजियाबाद के कविनगर इलाके से 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है.

गाजियाबाद : डकैती के एक मामले में 3 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार, पुलिस फायरिंग में 1 घायल

पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली :

गाजियाबाद के कविनगर इलाके से 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को डकैती के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में से एक के पैर में गोली भी लगी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग की थी और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया है. इन अपराधियों के पास हथियार भी बरामद किए गए हैं और पुलिस इनके नेटवर्क की जांच कर रही है.  

एसएसपी ने बताया, 'हमें  सूचना  मिली कि 3 महिलाओं ने एनएच-24 और आसपास के इलाके में रेकी है. इनको लालकुआं इलाके से पकड़ा गया. इसके बाद 2 और लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस टीम बधाई के पात्र है. हम टीम को 25 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा करते हैं. इन लोगों के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक टैंपो, एक स्कूटी भी बरामद की गई है'. 

ये सभी बांग्लादेशी हैं और दिल्ली के आसपास इलाकों में रहते हैं और किसी को शक न हो इसलिए अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com