कचरे के डिब्बे में फंसे भालू के बच्चे, बेबस खड़ी थी मां, 'भगवान' बनकर आए पुलिसवाले - देखें Viral Video

भालू के भूखे बच्चे (Bear Cubs) कचरे के डिब्बे के अंदर घुसे (Bear Cubs Stuck in Dumpster) तो बाहर नहीं निकल पाए. फिर पुलिस ने बड़े ही शानदार तरीके से उनको बाहर निकाला. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

कचरे के डिब्बे में फंसे भालू के बच्चे, बेबस खड़ी थी मां, 'भगवान' बनकर आए पुलिसवाले - देखें Viral Video

कचरे के डिब्बे में फंस गए भालू के बच्चे, बेबस मां खड़ा रही बाहर, 'भगवान' बनकर आए पुलिसवाले और फिर... देखें Video

खाने की तलाश में भालू का परिवार शहर के अंदर घुस गया. जैसे ही भालू के भूखे बच्चे कचरे के डिब्बे के अंदर घुसे (Bear Cubs Stuck in Dumpster) तो बाहर नहीं निकल पाए. फिर पुलिस ने बड़े ही शानदार तरीके से उनको बाहर निकाला. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और अपने परिवार के साथ हैं. जेफरसन काउंटी शेरिफ के ऑफिसर्स ने उनकी जान बचाई, जिसका वीडियो उन्होंने फेसबुक पर शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कचरे के डिब्बे के अंदर भालू के तीन बच्चे फंसे हुए हैं और उनकी मां बाहर खड़ी है. वो पास जाने वालों को रोकने के लिए डिब्बे के पास खड़ी है और उनकी रखवाली कर रही है. पुलिस की कार पास में खड़ी है और मां के दूर जाने का इंतजार करती है. जैसे ही मां दूर जाती है तो वो कचरे का डिब्बे के ढक्कन को खोल देते हैं. फिर उनकी मां पास आती है और बच्चों को लेकर निकल जाती है. 

जेफरसन काउंटी शेरिफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डंपस्टर लिड्स को सुरक्षित रूप से फ़्लिप करने के दौरान डेप्यूटीज ने मां पर नजर रखने का काम किया. दो शावकों को तुरंत बाहर निकाला गया, जबकि तीसरे के लिए पुलिस को ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.'

यह पोस्ट एक सकारात्मक टिप्पणी के साथ समाप्त हुई, ''अभी बहुत सारी चुनौतीपूर्ण और दुखद समाचारों वाली दुनिया में, हम आशा करते हैं कि यह कहानी आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी, जेफ़को! यदि आपको हमारी आवश्यकता है तो हम यहां होंगे.''

देखें Video:

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस वीडियो को 30 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 150 से ज्यादा शेयर्स और 700 से ज्यादा रिएक्शन्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'थैंक्यू पुलिस, जो आपने बच्चों की मदद की.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कितने प्यारे बच्चे हैं. उनके रोने की आवाज सुनकर काफी दुख हुआ. उनकी मदद करने के लिए शुक्रिया.'