चीन से लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत आज, अप्रैल 2020 की यथास्थिति से कुछ भी मंजूर नहीं

चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने की फेहरिस्त में सैन्य की स्तर की बातचीत का एक दौर रविवार को भी होना है.

चीन से लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत आज, अप्रैल 2020 की यथास्थिति से कुछ भी मंजूर नहीं

लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच यह बैठक 5वीं बार हो रही है

नई दिल्ली:

चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध (India China Stand off) को कम करने की फेहरिस्त में सैन्य की स्तर की बातचीत का एक दौर रविवार को भी होना है. आज दोनों सेनाओं के बीच कोर्प कमांडर स्तर (Commander Level Talks) की बातचीत होनी है. यह बातचीत चीन की तरफ मोल्डो में सुबह करीब 11 बजे होने जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारियों के बीच यह बैठक आज 11 बजे चीन की तरफ मोलडो में होगी. जानकारी के अनुसार इस बैठक में भारत, चीन से कहेगा कि अप्रैल 2020 की यथास्थिति से कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं है.

चीन ने फिर दिखाई हिमाकत, इस बार लिपुलेख पास के नजदीक बढ़ाई सैनिकों की तैनाती: सूत्र

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच बैठक 5 वीं बार हो रही है. इससे पहले 14 जुलाई को भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच चुशुल में चौथे दौर की बातचीत हुई थी. जोकि लगभग 15 घंटे तक चली थी. आज भी कमांडरों की बैठक में दोनों देशों के बीच एलएसी पर तनाव को और कम करने पर चर्चा होगी.

Video: लद्दाख में पीछे हटने के अपने वादे से पीछे हटा चीन?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com