
काजोल (Kajol) ने 'फ्रेंडशिप डे (Friendship Day)' के मौके पर अपने दोस्तों को यूं किया विश
खास बातें
- काजोल ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर किया ट्वीट
- शाहरुख खान और करण जौहर को यूं किया विश
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
Friendship Day 2020: इस साल 'फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2020)' यानी 'मित्रता दिवस' 2 अगस्त को सेलिब्रेट किया जा रहा है. बता दें, हर साल अगस्त के पहले रविवार को 'फ्रेंडशिप डे' मनाया जाता है, इस साल दोस्ती का यह दिन 2 अगस्त को पड़ा है. 'फ्रेंडशिप डे' पर साथी एक-दूसरे के हाथ में फ्रेंडशिप बैंड (Friendship Band) बांधते हैं, जो उनकी दोस्ती की निशानी होती है और साथ ही सब एक-दूसरे से कभी भी मित्रता नहीं तोड़ने का वादा करते हैं. लेकिन इस साल 'फ्रेंडशिप डे (Friendship Day)' के मौके पर कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण सभी दोस्त एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ही विश कर रहे हैं. सेलेब्स भी अपने दोस्तों को इस मौके पर खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं.
Couldn't fit all my friends in one frame. So loved am I. I am truly blessed. To all my friends who can be seen and can't. Of my blood and not...#HappyFriendshipDay2020pic.twitter.com/HMfJNAhOhd
— Kajol (@itsKajolD) August 2, 2020
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान ने ईद के मौके पर दी फैन्स को सामाजिक दूरी की सलाह, Tweet कर बोले- हर कोई खुद को गले लगाए...
Friendship Day 2020: ''बेवहज है तभी तो दोस्ती है, वजह होती तो व्यापार होता...'' इन मैसेज के साथ विश करें Happy Friendship Day
Suhana Khan ने शेयर की तस्वीरें, ग्लैमरस अंदाज में पोज देती नजर आईं शाहरुख खान की बिटिया- देखें Photos
हाल ही में एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ फोटो शेयर की है. एक तस्वीर में काजोल के साथ एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar) नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में काजोल अपनी बहन तनीषा मुखर्जी और बाकी दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने यह दोनों फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे सभी दोस्तों को एक फ्रेम में फिट नहीं किया जा सका. मैं बहुत धन्य हूं."
काजोल ने ट्वीट में आगे लिखा, "मेरे सभी दोस्तों के लिए जिन्हें देखा और नहीं देखा जा सकता है. सभी को हैप्पी फ्रेंडशिप डे." काजोल (Kajol) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. काजोल के अलावा और भी सेलेब्स इस मौके पर अपने दोस्तों को विश कर रहे हैं.