Coronavirus LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 70 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2635

Coronavirus Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते दिन जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए.

Coronavirus LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 70 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2635

देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus Updates: तमाम प्रयासों के बीच भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों के रिकॉर्ड रोज टूट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते दिन जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमित मामलों की कुल संख्या 17 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई. देश में कोरोना से ग्रसित हो चुके लोगों की संख्या 16,95,988 हो चुकी है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 764 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है. वहीं अब तक 10,94,374 लोग इस महामारी को मात देने में कामयाब रहे हैं. बात करें रिकवरी रेट की, तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 64.52 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 10.86 फीसदी हो चुका है. 

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:
  

Aug 02, 2020 09:51 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में कोरोना से 8 और लोगों की मौत, 790 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोनावायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 8 लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 114 तक पहुंच गई है. इसके अलवा संक्रमण के 790 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,104 हो गई है.
Aug 02, 2020 09:41 (IST)
Coronavirus Updates: ओडिशा ने निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 जांच की मंजूरी दी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा सरकार ने जांच की सुविधाएं बढ़ाने की कवायद के तहत निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और प्रयोगशालाओं को रैपिड एंटीजेन और आरटी-पीसीआर पद्धतियों से कोविड-19 की जांच कराने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने शनिवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की. विभाग ने रैपिड एंटीजेन और आरटी-पीसीआर के तहत नमूनों की जांच के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए. निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों को आईसीएमआर के नियमों का पालन करना होगा.
Aug 02, 2020 06:17 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस से सात और मौतें; संक्रमण के 793 नये मामले सामने आए
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के कारण सात और मौतें हुईं जबकि संक्रमण के 793 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 35,758 तक पहुंच गई.

Aug 02, 2020 06:16 (IST)
कोरोना वारयस: झारखंड में आठ और लोगों की मौत, 790 नये मामले आए सामने
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 114 तक पहुंच गयी है.
Aug 02, 2020 06:15 (IST)
कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या के मामले में दिल्ली 12वें स्थान पर :जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के उपचार करा रहे रोगियों की संख्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी का स्थान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 12वां है.
Aug 02, 2020 06:12 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,635 हुई
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को सेना के एक जवान सहित 70 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के नये मामले सामने आये, जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,635 हो गयी है.