
Political leaders mourn as Amar Singh dies at 64
Rajya Sabha MP and former Samajwadi party leader Amar Singh passed away in Singapore on Saturday. He was undergoing treatment at a Singapore hospital for several months now. As the whole nation mourns over his demise, political leaders paid condolences through social media.
राज्यसभा सांसद अमर सिंह जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें। RIP #AmarSingh ji.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 1, 2020
Amar Singh MP and a person I have known for long, died today. Although he was mostly with SP, but he made friends across the spectrum of political https://t.co/sq1ncErLyj condolences to his family
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 1, 2020
राज्यसभा सांसद श्री #AmarSingh जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को ये दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
— Sukhdeo Panse (@SukhdeoPanse) August 1, 2020
।। ॐ शांति ।। pic.twitter.com/MaYOE2fUZU
राज्यसभा सांसद श्री अमर सिंह जी की मृत्यु का समाचार पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 1, 2020
मेरी परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि प्रभु पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।
।।ॐ शांति ॐ।।#AmarSingh pic.twitter.com/SpCtHW4HVD
वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री अमर सिंह के निधन के समाचार से दुःख की अनुभूति हुई है। सार्वजनिक जीवन के दौरान उनकी सभी दलों में मित्रता थी।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 1, 2020
स्वभाव से विनोदी और हमेशा ऊर्जावान रहने वाले अमर सिंहजी को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ।