Eid Al Adha 2020 LIVE Updates: आज मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार, मस्जिदों में हो रही नमाज

आज (शनिवार) दुनियाभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां देशवासियों को मुबारकबाद दे रही हैं.

Eid Al Adha 2020 LIVE Updates: आज मनाया जा रहा ईद-उल-अजहा का त्योहार, मस्जिदों में हो रही नमाज

आज ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है.

आज (शनिवार) दुनियाभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है. राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां देशवासियों को मुबारकबाद दे रही हैं. जगह-जगह लोग मस्जिदों में नमाज अदा करते दिख रहे हैं. ईद-उल-फितर के अलावा और ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Adha 2020) इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. ईद-उल-अजहा बकरीद (Bakrid) को कहते हैं. ईद-उल-अजहा के खास मौके पर जम्मू और कश्मीर में 1 और 2 अगस्त को छुट्टी रहेगी. इससे पहले ईद की छुट्टी 31 जुलाई और 1 अगस्त को प्रस्तावित की गई थी, लेकिन अब ईद-उल-अजहा का त्योहार 1 अगस्त को मनाए जाने के चलते जम्मू और कश्मीर में ईद की छुट्टी 1 और 2 अगस्त को रहेगी.

Eid Al Adha 2020 LIVE Updates:

Aug 01, 2020 08:20 (IST)
Eid Al Adha 2020: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दी ईद की मुबारकबाद

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद के मौके पर परिवार संग अपने आवास पर ही नमाज अदा की. उन्होंने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा, 'ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है, उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कमी नहीं है.'
Aug 01, 2020 08:08 (IST)
Eid Al Adha 2020: राहुल गांधी ने दी ईद की मुबारकबाद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी को ईद अल-अज़हा मुबारक.'
Aug 01, 2020 08:04 (IST)
Eid Al Adha 2020: फतेहपुरी मस्जिद में अदा की गई नमाज

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ईद के मौके पर दिल्ली स्थित फतेहपुरी मस्जिद में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते दिखे.