दरभंगा : डॉक्टरों के नदारद रहने से नाराज कोरोना मरीज धरने पर बैठा

कोरोना संक्रमित मरीज शैलेंद्र सिन्हा अस्पताल की व्यवस्था से खिन्न होकर कोरोना वार्ड के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठा

दरभंगा : डॉक्टरों के नदारद रहने से नाराज कोरोना मरीज धरने पर बैठा

दरभंगा में अस्पताल के कोविड वार्ड के बाहर धरने पर बैठे शैलेंद्र सिन्हा.

पटना:

बिहार के दरभंगा से कोरोना मरीज़ों की बेबसी की एक और घटना सामने आई है. 10 दिनों से कोरोना वार्ड में संक्रमित होकर भर्ती मरीज शैलेंद्र सिन्हा अस्पताल की व्यवस्था से खिन्न होकर शनिवार को कोरोना वार्ड के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए. 

सिन्हा ने कहा कि चिकित्सक बीते 10 दिनों में एक बार भी कोरोना वार्ड के कमरा संख्या 15 में नहीं आए हैं और ना ही फोन पर ही उन्होंने किसी से बात करके किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली. मरीजों को कोई निर्देश भी नहीं दिया है. 

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जबकि इस कोरोना वार्ड में दो लोगों की मौत हो चुकी है, मुझे मिला ऑक्सीजन सिलेंडर भी खत्म हो गया है. सिलेंडर दो दिन से कहने पर भी आज तक बदला नहीं गया. ऐसी स्थिति में अस्पताल में रहने से क्या फायदा. उन्होंने जबरन हो हल्ला करके अपना डिस्चार्ज टिकट बनवा लिया है और घर जा रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com