
दिल्ली की अमर कॉलोनी में हादसा हुआ.
Delhi Accident: दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में शुक्रवार को रात 10 बजे एक लड़की ने अपनी तेज रफ़्तार बीएमडब्लू कार से एक आइसक्रीम वेंडर और दो अन्य लोगों को कुचल दिया. इस घटना में तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी रोशनी अरोड़ा नाम की लड़की को गिरफ्तार किया है. रोशनी अरोड़ा फैशन डिजाइनर है.
लड़की हादसे से पहले अपनी बीएमडब्लू कार में आइसक्रीम खा रही थी. अचानक उसका एक्सीलेटर पर पैर दब गया और गाड़ी ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद मौके से यह लड़की भाग गई थी. पुलिस ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया.
दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में बीएमडब्लू कार में सवार एक लड़की ने एक आइसक्रीम वेंडर समेत 3 लोगों को टक्कर मारी,लड़की पेशे से फैशन डिजाइनर है pic.twitter.com/9oAIq1NfDa
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) August 1, 2020
पुलिस ने इस मामले में आरोपी रोशनी अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. चूंकि जमानती धाराओं में मामला दर्ज हुआ था इसलिए बाद में उसको जमानत पर रिहा कर दिया गया. रोशनी अरोड़ा पेशे से फैशन डिजायनर है.