
Maharashtra Coronavirus Updates: राज्य में अब तक 15,316 लोगों की जान इस वायरस के कारण जा चुकी है
Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 9,601 नए मामले सामने आने से शनिवार को राज्य में संक्रमण के मामले 4,31,719 तक पहुंच गये, जबकि संक्रमण के कारण 322 मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 15,316 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. दिन में कुल 10,725 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुये लोगों की कुल संख्या 2,66,883 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में अब 1,49,214 मरीजों की इलाज चल रहा है.
मुंबई शहर में 1,047 नए मामले सामने आए, जिससे महागनर में संक्रमितों की संख्या 1,15,331 तक पहुंच गई, जबकि इसके उपनगरों में 2,995 नए मामले आए. मुंबई में 45 और मौतें होने से अब मरने वालों की संख्या 6,398 हो गई है. मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में मामलों की संख्या 2,42,778 तक पहुंच गई, जबकि मृतक संख्या 9,766 है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 के लिए राज्य में अब तक कुल 21,94,943 लोगों की जांच की गई है.
डॉक्टरों ने 105 साल की कोरोना वायरस संक्रमित महिला को ठीक करके उनके परिवार को दी 'ईदी'
बता दें कि तमाम प्रयासों के बीच भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों के रिकॉर्ड रोज टूट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में Covid-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 17 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई. बता दें कि कुल संक्रमितों की संख्या 16,95,988 हो चुकी है. इस दौरान 764 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है. वहीं अब तक 10,94,374 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं. बात करें रिकवरी रेट की, तो इसमें मामूली बढ़ोतरी के साथ यह बढ़कर 64.52 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 10.86 फीसदी हो चुका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)